Tuesday 21 April 2020

ज्यादातर blogger पैसे कमाने की सबसे पहले सोचते हैं और वह blog शुरू होने की देर नहीं होने देते हैं और adsense का approval ले लेते हैं। नए ब्लॉग पर डेली 50 के आस पास आर्गेनिक ट्रैफिक आता है। adsense से कमाई के लिए बहुत कम है। अगर आप adsense की ads को अपने ब्लॉग पर लगाते हैं तो blog का load time बढ़ता है, site की performance खराब होती है, layout की डिज़ाइन बिगड़ती है, और कई समस्या आती हैं। इससे आपके जो आर्टिकल google में रैंक होते हैं वह outrank हो जाते हैं और traffic बढ़ने की वजाये कमने लगता है। इसी लिए जब तक अच्छा खासा organic traffic ब्लॉग पर न आने लग जाये adsense से दूर रहें। 
                                   अपना समय देने के लिए धन्यवाद

No comments:

Post a Comment